शाजापुर: बस स्टैंड पर बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, कोतवाली पुलिस कर रही जांच
शाजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर एक बाइक चोरी की घटना सामने आई है।यह वारदात बुधवार शाम करीब4:30बजे आनंद कोल्डड्रिंक दुकान के पास हुई।चोरी की यह पूरी घटना पास लगे दोCCTVकैमरों में कैद हो गई है।CCTVफुटेज में एक युवक पीली शर्ट पहने और कंधे पर बैग लटकाए बाइक चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। कोतवाली पुलिसCCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर तलाश रही है।