महवा: महुआ नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़क पर रखा सामान किया ज़ब्त
Mahwa, Dausa | Nov 19, 2025 महुआ नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।बुधवार शाम 5 बजे ईओ राजेश मीणा ने बताया कि हिंडौन,मंडावर व भरतपुर रोड सहित सब्जी मंडी में अतिक्रमण कर सड़क पर रखे गए सामान को पालिका दस्ते ने जप्त कर लिया।अभियान की जानकारी मिलते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और स्वयं ही अपना सामान हटाने लगे।उन्होंने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।