धानेपुर के रेतवागाड़ा गांव के पास 30 नवंबर को मिली अधजली महिला की लाश 11 दिन बाद भी पहचान से दूर है।पुलिस चप्पल और पायल को मुख्य सुराग मानकर 3 जिलों—गोंडा, बहराइच और बलरामपुर—मे पड़ताल कर रही है। 300 से अधिक CCTV फुटेज और 200 से अधिक गांवों मे पूछताछ के बावजूद कोई सफलता नही मिली। गुरुवार 4 बजे SO अरविंद सिंह ने बताया कई टीमें पहचान सुनिश्चित करने मे जुटी है।