खगड़िया: इंग्लिश टोला मथार में युवक की हत्या, शव बरामद, देर शाम सदर अस्पताल लाया गया
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इंग्लिस टोला मथार के युवक बुल्लक यादव की हत्या के बाद शनिवार की शाम के सात बजे पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्प्ताल लाया। सदर अस्पताल में मृतक के पत्नी सोनी कुमारी ने बताया कि उसे एक व्यक्ति ने फोन कर बुलाया और पुर्व के जमीन विवाद को लेकर उसकी हत्या कर दी। कहा कि जब देर रात तक नहीं आए तो फोन पर संपर्ककरने का प्रयास किया जा रहा था ले