मल्हारगंज: आईडीए बोर्ड बैठक में ₹90 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी, फ्लैट और दुकानें भी बिकेंगी
इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 90 करोड़ रुपये की योजनाओं को स्वीकृति दी गई। इसके अतिरिक्त, स्कीम नंबर 166 में बनने वाले एसटीपी, ड्रेनेज सिस्टम तथा अन्य जरूरी नागरिक सुविधाओं के विकास हेतु 16 करोड़ रुपये की राशि नगर निगम इंदौर को प्रदान की जाएगी।