थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस ने मंगलवार दोपहर 3 बजे साइबर ठगी की शिकार पीड़िता के खाते में 48,600 रुपये वापस कराये,थाना रामपुर बरकोनिया,पुलिस द्वारा त्वरित, सतर्क एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए साइबर ठगी और गलत बैंक ट्रांजैक्शन की शिकार एक महिला पीड़िता की धनराशि 48,600 रुपये सफलतापूर्वक वापस कराए गये। बता दें कि आवेदिका ज्योति कुमारी के खाते में पैसे वापस हुए