मांट: पुलिस आवास की जमीन की हुई नपत, स्टे वाली जमीन में मिला रास्ता, मांट मूला का मामला
Mat, Mathura | Nov 8, 2025 शनिवार की शाम चार बजे मांट मूला में पुलिस आवास की जमीन की नपत को पुलिस व राजस्व विभाग की टीम पहुंची,कई घण्टे की नाप जोख के बाद यह बात सामने आई कि जिस मंगला सिंह ने एक प्लाट को अपना बताते हुए ग्राम न्यायालय से स्टे लिया हुआ था,उस प्लाट में करीब 150 वर्ग मीटर जमीन आम रास्ता की निकली,इसके बाद भी उसके रकबा में जमीन अतिरिक्त थी।