सरकाघाट: सरकाघाट में बांस शिल्प एवं सिलाई-कढ़ाई पर आधारित तीन माह के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई
ब्लॉक परियोजना प्रबंधन सरकाघाट में सेवा क्षेत्र के अंतर्गत बांस शिल्प एवं सिलाई-कढ़ाई पर आधारित तीन माह के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सरकाघाट स्वाति डोगरा ने की। बांस शिल्प ग्रामीण कला और हस्तकला का एक प्रमुख अंग है। इससे टोकरियाँ, चटाइयाँ, फर्नीचर, सजावटी वस्तुएँ, खिलौने, लैम्प, और यहाँ तक कि घरों के हिस्से भी बनाए जाते हैं।