भांडेर: उड़ीना गांव में जनरेटर के किराए के रुपये मांगने पर युवक से मारपीट, गोंदन थाने में मामला दर्ज
Bhander, Datia | Sep 14, 2025 गोंदन थाना क्षेत्र के उड़ीना गांव में जनरेटर के किराए के रुपये मांगने पर एक युवक के साथ एक व्यक्ति ने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में युवक घायल हो गया। जिसको लेकर घायल युवक ने गोंदन थाने में आरोपी पर मामला दर्ज कराया है। रविवार शाम 05 बजे गोंदन पुलिस पीड़ित युवक अजय पुत्र रमेश जोशी से आरोपी सुमित जोशी ने जनरेटर किराए पर लिया था।