खान आलमपुरा यार्ड स्थित बीसीएन डिपो में रेल अधिकारियों के खिलाफ चल रहा धरना-प्रदर्शन शनिवार शाम 4:00 बजे जारी रहा। एनआरएमयू (NRMU) यूनियन के सदस्यों ने वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (Sr. DME) द्वारा बिना कारण के के-जेवाई (KJY) के चार रेल कर्मचारियों का बठिंडा स्थानांतरण किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।