बनमनखी: घुसपैठियों को सीमांचल से बाहर निकालेंगे, जंगलराज को लौटने नहीं देंगे: अमित शाह
बनमनखी:-बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बनमनखी के गोरे लाल मेहता कॉलेज मैदान में एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। शाह ने कहा — “यह चुनाव विकास बनाम जंगलराज का है, अगर जरा सी गलती हुई तो फिरौती और लूट का दौर लौट आएगा।”