प्रतापगढ़: डीएम ने विकास भवन में गौशाला कमांड एंड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, हरे चारे की कमी पर जताई नाराजगी
डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बुधवार शाम 4:30 बजे विकास भवन स्थित कमांड एंड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। सीसीटीवी के जरिए सभी गौशालाओं की निगरानी की गई। लालगंज की अगई गौशाला में हरे चारे की कमी पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उपलब्धता सुनिश्चित करने और ठंड से बचाव की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।