सिमगा ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत में SIR का कार्य चल रहा है जिसमें कई मतदाताओं के नाम पता आदि कई तरह की त्रुटियां भी सामने आ रही है जिसके त्रुटि सुधार का कार्य जनपद पंचायत सिमगा के सभागार में किया जा रहा है आज जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष, गोपाल शुक्ला सभापति चन्द्रप्रकाश टोंडे आदि उपस्थित होकर SIR के त्रुटि सुधार का समीक्षा किया जा रहा है