चाचौड़ा थाना क्षेत्र से लापता लड़की को पुलिस ने खोज लिया। 11 जनवरी को बीनागंज चौकी प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने कहा, 19 दिसंबर 2025 से लापता 15 वर्षीय लड़की के पिता ने 23 दिसंबर को रिपोर्ट की। खोजबीन के दौरान बीते रोज विदिशा जिले के उनारसी थाना क्षेत्र से लड़की को दस्तयाब किया। कार्यवाही के बाद बाल कल्याण समिति गुना में पेश किया जहा से परिजनों को सौंप दिया है।