प्रतापगढ़: आंसुओं के साथ पुराने साथी ने पूर्व मंत्री को अम्बामाता निवास पर दी श्रदांजलि, साथ लाया थैले में ककड़ी
पूर्व जनजाति मंत्री नंदलाल मीणा के निधन से समूचा जिला शोक में डूबा हुआ है। मंगलवार को जहां नगर परिषद परिवार ने उन्हें गहन श्रद्धा और सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी, वहीं दूसरी ओर उनका एक पुराना दोस्त पूर्व मंत्री के निवास पहुचकर उन्हें याद कर भावुक हो उठा।पूर्व मंत्री का यह साथी एक थैला लेकर अंबामाता स्थित निवास पर पहुंचा और वहां उनके चित्र पर पुष्पअर्पित किये