रामगढ़: रामगढ़ में जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने 45 प्रशिक्षित दीदियों को सिलाई मशीनें वितरित कीं
Ramgarh, Dumka | Jan 20, 2026 रामगढ़/प्रखंड सभागार में जामा विधायक डॉक्टर लुईस मरांडी मंगलवार 1:00 पीएम को झारखंड लवली हुड प्रमोशन सोसाइटी के प्रशिक्षित 45 आदिवासी दीदियों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया अपने संबोधन में विधायक ने कहा की झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की अथक प्रयास से झारखंड प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।कहां मईया सम्मान योजना से युवतियां पढाई कर आगे बढ़ रही है