ताल: नकबजनी का आरोपी कालुखेडा पुलिस की गिरफ्त में, चोरी किए गए सोने के आभूषण बरामद
Tal, Ratlam | Oct 18, 2025 17.10.25 को रामप्रसाद पिता अम्बाराम पाटीदार निवासी मावता के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर उसके घर से सोने का मंगलसुत्र व सोने का मांग का टीका चोरी करने सम्बध मे आरोपी फरीद निवासी मावता के विरूद्ध रिपोर्ट कीथी जिसपर, कालुखेडा पुलिस टीम के द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया व चोरी हुआ सोना बरामद किया।