बिलासपुर: रविवार को थाना कैमरी क्षेत्र से पुलिस ने नाजायज़ चाकू के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया
रविवार को शाम सात बजे मिली जानकारी के अनुसार कैमरी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सेजनी नदी पुल के पास से की गई है। आरोपी के पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है, जिसके बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।