कांकेर: कांकेर में नकली बीड़ी बनाने वाले को किया गिरफ्तार, 1 लाख की बीड़ी जब्त
Kanker, Kanker | Nov 1, 2025 छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस ने नकली बीड़ी बनाने और बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्वरूप चोपड़ा पर ‘बादशाही फरमास बीड़ी’ ब्रांड के कॉपीराइट का उल्लंघन कर नकली बीड़ी बेचने का आरोप है।दयालाल मेघजी एंड कंपनी, रायपुर के परचेज मैनेजर सुनील पचौरी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की।