सिसई: पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए महिला ने सिसई थाना में दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग की
Sisai, Gumla | Nov 12, 2025 पुत्र के हत्या का आरोप लगाते हुए महिला ने सिसई थाना में दिया आवेदन,कार्रवाई की मांग की।सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते बताया कि कुमार मोड निवासी रीना देवी उम्र 30 वर्ष पति शिव प्रसाद साहु नीचे सिसई थाना में आवेदन दिया। आवेदन में उसने बताया कि उसका स्थायी पता ग्राम कसीरा पो0 पतीया थाना व जिला गुमला का निवासी हूँ।