मानिकपुर: जनपद चित्रकूट के मानिकपुर ग्राम पंचायत ददरी माफी के गौशाले में मृत गौवंश को ट्रैक्टर से खींचने का वीडियो हुआ वायरल
चित्रकूट में मृत पशु को ट्रैक्टर से खिंचने का वीडियो रविवार सुबह 11 बजे से जनपद में खूब वायरल हो रहा है,यह वीडियो ग्रामपंचायत की गौशाला का बताया जा रहा है ।वीडियो में आगे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी गौशाला में गौवंशो के संरक्षण और संवर्धन पर गंभीर प्रश्रचिन्ह उठा रहे हैं, उनका कहना है गौवंशो के लिए पैसा पानी की तरह खर्च हो रहे हैं सही तरह की जांच हो ।