राजापाकर: मानसिंहपुर में दबंगों ने महादलित की झोपड़ी उजाड़ी, मामला सामने आया
मानसिंहपुर जुगल किशोर मांझी की पत्नी रिंकू देवी ने शुक्रवार को 2:00 बजे दिन में बताया कि 70 वर्ष पूर्व उनके पूर्वज को मलिक स्वर्गीय सहदेव शर्मा ने मौखिक रूप से जमीन बसने के लिए दिया था। जिस पर बने झोंपड़ीनुमा घर को हर्षवर्धन दास एवं अन्य लोगों ने 6 अक्टूबर को शाम शाम 5 और 6 बजे के बीच उजाड़ दिया है । वही हर्षवर्धन दास ने बताया कि मुझ पर लगाया गया आप गलत है।