बमोरी: फतेहगढ़ पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, बलखण्डी गांव में पेड़ पर लटका मिला था मृतक
Bamori, Guna | Oct 16, 2025 दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को जिले के फतेहगढ़ थानांतर्गत ग्राम बलखण्डी में एक खेत की मेड़ पर बहेड़ा के पेड़ पर एक व्यक्ति की लाश लटके होने की सूचना मिलने पर फतेहगढ़ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लाश व घटना स्थल का बारीकी से मौका मौआयना किया । शव की पहचान मान सिंह पुत्र जुवान सिंह भिलाला उम्र 55 साल निवासी ग्राम बरमन सोसायटी थाना फतेहगढ़ के रूप में l