गंगापुर: गंगापुर सिटी महू कला ग्राम पंचायत में मोक्षधाम में चोरी की वारदात, ताला तोड़कर मोटर ले गए चोर, पुलिस ने की जांच
गंगापुर सिटी। महूकला ग्राम पंचायत क्षेत्र के मोक्षधाम में मंगलवार रात चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोर मुख्य द्वार का ताला तोड़कर परिसर में लगे पानी की मोटर उखाड़कर ले गए। जानकारी के अनुसार, शाम के समय मोक्षधाम विकास समिति का एक सदस्य रोज की तरह लाइट जलाने पहुंचा तो उसने मुख्य गेट का टूटा ताला देखा। अंदर जाकर जांच की तो पानी की मोटर गायब मिली। तत्काल इ