तामिया: तामिया में घर से लगातार जा रही बालिकाएं, गोंडवाना जिला अध्यक्ष ने कहा- शिक्षित बनें और मां-बाप के संरक्षण में रहें
तामिया क्षेत्र में लगातार बालिकाओं द्वारा घर से जाने का मामला सामने आ रहा है वहीं पूर्व में देखा गया था कि माता पिता द्वारा घर से लड़की जाने के बाद जीते जी अंतिम संस्कार किया गया था जिसको लेकर गोंडवाना युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रवीण धुर्वे ने कहा ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बने और अपने मां-बाप के संरक्षण में ही रहे।