रायसिंहनगर: रायसिंहनगर में बिश्नोई मंदिर सभा अध्यक्ष पद को लेकर विवाद, एक पक्ष ने मिनी सचिवालय पर किया धरना प्रदर्शन
रायसिंहनगर में बिश्नोई मंदिर सभा अध्यक्ष पद को लेकर विवाद गहराया। सोमवार सुबह 11 बजे एक पक्ष ने मिनी सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। समाजजनों ने एसडीएम सुभाष चंद्र चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व अध्यक्ष पर मंदिर भूमि बेचने के आरोप लगाए और एफआईआर दर्ज कर नई कार्यकारिणी गठित करने की मांग की। प्रशासन ने एहतियातन पुलिस बल तैनात किया है।