जमुनहा: हरदत्त नगर गिरन्ट पुलिस ने तीन माह से गुमशुदा बिहार राज्य के व्यक्ति को बिहार से संपर्क कर परिजनों से मिलाया
3 महीने पहले बिहार से जीजा के साथ अलीगढ़ काम करने गया बिट्टू लापता हो गया था, बीते 22 सितंबर की रात्रि गौसपुर में चोरी की आशंका पर ग्रामीणों ने शोर मचाया। वहीं पुलिस ने बिहार के बिट्टू नामक व्यक्ति को पूछताछ के बाद संरक्षित किया था। बिहार पुलिस से संपर्क किया गया, वहीं आज हरदत्त नगर गिरन्ट थाने पहुंचे परिजनों को पुलिस ने बिट्टू को सुपुर्द कर दिया।