झुंझुनू: झुंझुनू के चुरु बायपास पर बीती रात 11:00 बजे गैंगवार में एक हिस्ट्रीशीटर का किया गया अपहरण
झुंझुनू के चुरु बायपास रोड पर बीती रात रविवार 11:00 के आसपास आपस में गैंगवार को लेकर दहशत का माहौल पैदा हो गया एक हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया को कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया डेनिस बावरिया चुरु बायपास पर एक शराब ठेके के पास बैठा हुआ था और कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश सीसीटीवी वायरस