रमकंडा: गाँधी के मोरियल मांटेसरी स्कूल के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण, बेतला-नेतरहाट की सैर से मिला नया अनुभव
रमकंडा प्रखंड के मुख्यालय स्थित गांधी में मोरियल मांटेशरी स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। बच्चों ने बेतला,नेतरहाट सहित अन्य जगहों का भ्रमण किया।इस मौके पर बुधवार की दोपहर करीब 12बजे निदेशक सतेंदर कुमार ने कहा कि छात्रों को नियमित शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने पर उन्हें वहां कुछ सीखने का अवसर मिलता है। शैक्षणिक भ्रमण से अध्ययनत बच्चों को दूसर