गुमला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पालकोट थाना क्षेत्र से 132 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पालकोट थाना क्षेत्र में एक काले रंग की हुंडई कार और सफेद रंग की स्कॉर्पियो से गांजा की तस्करी की जा रही है।