झुंझुनू: झुंझुनू के सीएमएचओ ने शहर के दो मिष्ठान भंडारों पर जाकर लिए सैंपल, की अच्छी व्यवस्थाओं की जांच
झुंझुनू सीएमएचओ डॉक्टर छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे के आसपास झुंझुनू शहर के वैशाली नगर में स्थित लक्ष्मी मावा भंडार पहुंचकर खोया और रसगुल्ला के सैंपल लिए और मावा भंडार में रखे खाद्य पदार्थों का भी निरीक्षण किया उसके बाद मारवाड़ स्वीट होम पर मिठाई पेड़ा का सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए हैं दीपावली के त्यौहार के मध्य नजर निरीक्षण किया जा रहा है