पब्लिक एप पर प्रकाशित खबर का शनिवार को बड़ा असर देखने को मिला है। शनिवार की शाम 4 बजे पीएचई विभाग के एसडीओ आर एस गुर्जवार और एई नई सराय पहुंचे और पानी की टंकी में हो रहे रिसाव और पाइप लाइन की लीकेज को देखा। इस दौरान अधिकारियों ने भी माना कि, पाइप लाइन निश्चित गहराई पर नहीं डाली गई जिससे भारी वाहनों के वजन से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है।