कन्नौज: कन्नौज के जमला गांव में विवादित जमीन पर हरे वृक्षों को काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद, कुल्हाड़ी से हमला
कन्नौज के जमला गांव में विवादित जमीन पर खड़े हरे वृक्षों को रात के काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद,कुल्हाड़ी से हमला कई घायल आपको बताते चलें तो गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की चौकी अन्नौगी के अंतर्गत पढ़ने वाले गांव जमला से जुड़ा हुआ है जहां पर विवादित जमीन पर खड़े हरे वृक्षों को रात के अंधेरे में काटने को लेकर विवाद हो गया ।