लालगंज: देवगांव बाजार से युवक की बाइक चोरी, पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के देवगांव बाजार में एक युवक की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली । ताहिरपुर देवगांव निवासी हीरालाल पुत्र स्वर्गीय कांता प्रसाद किराना की दुकान पर सामान लेने गए थे । इसी दौरान उनकी स्प्लेंडर प्लस बाइक नंबर UP 62 BB 3260 जो दुकान के सामने खड़ी थी चोरी हो गई । पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी ।