हमीरपुर: मुस्करा के बसवारी गांव के पास घायल युवकों को CO ट्रैफिक ने अस्पताल पहुंचाया
हमीरपुर मुस्करा के बसवारी गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में घायल पड़े दो युवकों को CO ट्रैफिक शाहरुख खान ने करीब के अस्पताल में पहुंचाया दोनों घायल युवकों का उपचार किया जा रहा है यह जानकारी रविवार को 7 बजे मिली