कोलारस: इचौनिया: पत्नी ने शराबी पति पर उड़ेला खौलता पानी, पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
शिवपुरी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।पति शराब पीकर घर पहुंचा तो पत्नी नाराज हो गई। गुस्से में पत्नी ने खौलता हुआ पानी पति के ऊपर उड़ेल दिया। गरम पानी से पति के गाल कान, पैर, और पीठ में फफोले पड़ गए। पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर पत्नी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।