चित्तौड़गढ़: जिला प्रभारी मंत्री डॉ. बाघमार ने कुंभा नगर में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण कर पात्र लोगों को लाभ दिया
जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने बुधवार को कुंभा नगर में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया औऱ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना हैं। लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से दस्तावेज प्रदान कर योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया.