आस्था और मजबूत इच्छाशक्ति के आगे बढ़ती उम्र भी कदम नहीं रोक पाई। महाराष्ट्र निवासी दो बुजुर्ग महिलाएं सर्द मौसम की परवाह किए बिना साइकिल से माँ नर्मदा की परिक्रमा पर निकली हैं। पूरे उत्साह और जोश के साथ “नर्मदे हर” के उद्घोष लगाते हुए ये श्रद्धालु महिलाए रविवार को कसरावद नगर पहुची। जहां स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।