कसिया: हिरण्यावती में उतरे जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कुशीनगर ने चलाया स्वच्छता का महासंग्राम
कुशीनगर में बुधवार को ऐतिहासिक हिरण्यावती नदी में चला भव्य महासफाई अभियान। विधायक पी.एन. पाठक, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और नगर पालिका अध्यक्ष किरण जायसवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की शुरुआत। सैकड़ों सफाईकर्मी और अधिकारी उतरे नदी में, स्वच्छता और जनसहभागिता की बनी अनोखी मिसाल।