पकरीबरावां: पकरीबरावां पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया ज़ब्त, चालक को किया गिरफ्तार
नवादा जिले की पकरीबरावां पुलिस ने थाना क्षेत्र के राइस रोड से एक अवैध बालू लदा ट्रैकटर जब्त किया है जिसमें चलान में हेर फेर को लेकर ट्रैक्टर चालक, ट्रैक्टर मालिक एवं बालू घाट संचालक सहित बालू घाट के मुंशी को भी अभियुक्त बनाया गया है।