नैनवां: बूंदी महोत्सव के तहत नैनवा कस्बे में गढ़ चौक से सीनियर सेकेंडरी तक निकली कलश यात्रा, कच्ची घोड़ी नृत्य आकर्षण का केंद्र
Nainwa, Bundi | Nov 9, 2025 बून्दी महोत्सव को लेकर नैनवाँ में गढ़ चोक से सीनियर स्कूल तक निकली कलश यात्रा,कच्ची घोड़ी नृत्य रहा यात्रा में आकर्षण का केंद्र,स्कूल प्रांगण में चल रही है रसाकस्सी व साफा बांधो व मेहंदी मांडना रंगोली प्रतियोगिता,पालिका अध्यक्ष सरिता नागर अधिशाषी अधिकारी ब्रज भूषण शर्मा सहित गणमान्य लोग रहे मौजूददीपदान आतिशबाजी के साथ होगा समापन