बुरहानपुर जिले के अंबाडा गांव में रविवार को बिना प्रशासनिक अनुमति के आयोजित मेले में पाड़ों की टक्कर कराए जाने की तैयारी उस वक्त विवाद का कारण बन गई, जब पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आयोजन को रुकवाने की कार्रवाई की। सूचना मिलते ही पुलिस बल दोपहर करीब 1 बजे मेले स्थल पर पहुंचा और पाड़ों की टक्कर कराए जाने से पहले ही सख्ती दिखाते हुए भीड़ को खदेड़ दिया।