कुचामन सिटी: बहुचर्चित रमेश रुलानियाँ हत्याकांड में कुचामन पुलिस ने गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया, अस्पताल से मौत की जानकारी दी
कुचामन के बहु चर्चित व्यापारी रमेश रुलानियाँ हत्याकांड मामले में कुचामन पुलिस ने गोदारा गैंग के दो सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए सुरेंद्र पालावत एवं राहुल मांड्या को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल ने गोली चलने के बाद अस्पताल में रहकर रमेश रूलानिया की हत्या की जानकारी वीरेंद्र चरण को दी थी। आर्थिक मदद भी की।