बांसवाड़ा: एसडीएम कार्यालय पर ग्राम पंचायतों की समस्याओं के समाधान और दीपावली से पूर्व राशि जारी करने की मांग की गई
सरपंच संघ जिला बांसवाड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष निनामा एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष रीना चरपोटा के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार दोपहर 3 बजे उपखंड अधिकारी एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि ग्राम पंचायतों को रंग-रोगन के लिए स्वीकृत एक लाख रुपये की राशि अपर्याप्त है।