धमदाहा :- भवानीपुर बाजार में उर्वरक विक्रेताओं की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए किसानों से डीएपी और यूरिया की खुलेआम लूट की जा रही है। बाजार में डीएपी 1700 से 1750 रुपये प्रति बोरी तो यूरिया 350 से 400 रुपये तक बेचा जा रहा है, जबकि निर्धारित दर इससे काफी कम है।