स्पीति: लाहौल की पटृन घाटी के सिंदवाडी गांव में मनाया गया परंपरागत सेंज जातर उत्सव
लाहुल की पटृन घाटी में स्थित लगभग 1500 मीटर की ऊंचाई पर बसे सिंदवाडी गांव में आज भी सदियों पुरानी सेंज जातर की परंपरा जीवित है। यह अनोखा पर्व हर वर्ष अक्तूबर माह में मनाया जाता है, जब किसान अपनी सर्दियों की तैयारियां — अनाज और आवश्यक वस्तुएं — पूरी कर लेते हैं।इस जातर का आयोजन सर्दियों में प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा, गर्मियों में अच्छी फसल और पर्याप्त सिंचा