एडवांस कॉलेज के पास गुरैया के पहाड़ रोड पर न्यू बायपास किनारे अवैध तरीके से बिक रही यह शराब आबकारी विभाग को नहीं दिख रही है। दिख भी रही होगी तो आंख मीच कर निकल जाते होंगे। शायद इसलिए कार्रवाई नहीं होती। खैर दतिया अवैध शराब बेचने को लेकर बदनाम है सिर्फ आबकारी विभाग की वजह से जबकि इस शराब से तो शासन को भी राजस्व नहीं मिलता फिर इसे बढ़ावा क्यों?