चिड़ावा: चिड़ावा में दीपावली पर्व पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद, मुख्य बाजार में शुरू हुई पैदल गश्त
आगामी दीपावली के महापर्व को देखते हुए चिड़ावा पुलिस ने बाजार में सुरक्षा और व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है। शहर के मेन बाजार में विशेष रूप से पैदल गश्त शुरू की गई है। इस गश्त का मुख्य उद्देश्य त्योहारी भीड़ के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों पर तुरंत लगाम लगाना है।