रामगंजमण्डी: रामगंजमंडी में पेयजल संकट को लेकर महिलाओं ने मटकी फोड़कर किया प्रदर्शन, सहायक अभियंता को सुनाई खरी-खोटी
रामगंजमंडी नगर के वार्ड नम्बर 37 में पिछले पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप रहने से आक्रोशित महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय पर मटकी फोड़ प्रदर्शन किया। नगर कांग्रेस पदाधिकारियों के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे महिलाएं जलदाय विभाग पहुंची और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं ने सहायक अभियंता बच्चू सिंह मीणा को खरी-खोटी सुनाई।