रॉबर्ट्सगंज: क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन व यातायात ने आर.टी.सी. क्लासरूम, मेस तथा बैरक का किया औचक निरीक्षण
क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन व यातायात चारु द्विवेदी ने बुधवार दोपहर 12 बजे आर.टी.सी. क्लासरूम, मेस तथा बैरक का औचक निरीक्षण किया गया, डॉ0 चारु द्विवेदी क्षेत्राधिकारी लाईन/यातायात में आर.टी.सी. के क्लासरूम, मेस तथा बैरक का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का गहनता से अवलोकन किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।